गढ़वा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, गढ़वा दिनेश यादव की अध्यक्षता में नगरपालिका आम निर्वाचन, 2026 की तैयारी के निमित क...
गढ़वा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, गढ़वा दिनेश यादव की अध्यक्षता में नगरपालिका आम निर्वाचन, 2026 की तैयारी के निमित किए गए कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, नगर पंचायत मंझिआंव शैलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर राज कमल समेत नगर मिशन प्रबंधक एवं नगर प्रबंधक गढ़वा समेत संबंधित एईआरओ एवं अन्य संबंधित उपस्थित थें।नगरपालिका आम निर्वाचन, 2026, जिसमें गढ़वा जिला अंतर्गत नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत मंझिआँव एवं नगर पंचायत नगर ऊंटारी की तैयारी के निमित किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न महत्वपूर्ण एजेंडों यथा- मतदान केन्द्र की स्थापना, मतदाता सूची की तैयारी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के वार्ड पार्षद के स्थानों के आरक्षण एवं आवंटन के संबंध में, मतपेटिकाओं की उपलब्धता, मतदान कर्मियों की आवश्यकता उपलब्धता एवं प्रशिक्षण, सामान्य/संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हितिकरण, मतदान सम्पन्न कनाने हेतु वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, सम्पन्न कनाने हेतु वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों के लिए अलग-अलग वज्रगृह एवं मतगणना हेतु उपयुक्त भवन का आकलन एवं चयन आदि कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त श्री यादव द्वारा उपरोक्त सभी बिंदुओं की गहनता से समीक्षा करते हुए नगर निकाय चुनाव से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही पूर्व से निर्धारित मतदान केन्द्रों का सत्त्यापन से सम्बन्धित प्रतिवेदन, नये मतदान केन्द्रों का निर्माण से सम्बन्धित प्रतिवेदन एवं मतदान केन्द्रों पर बुनियादि सुविधा (AMF) से सम्बन्धित प्रतिवेदन की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
********************************************वही उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक सम्पन्न
छः आवेदनों पर हुई विस्तृत जांच, चार कर्मियों को प्रदान की गई सेवासंपुष्टि
गढ़वा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त–सह–जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रदान किए जाने से संबंधित आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान समिति के समक्ष प्राप्त कुल 06 आवेदनों की विस्तृत जांच की गई। आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आवासीय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, विभागीय निर्देश एवं अन्य संलग्न पत्रों की सावधानीपूर्वक समीक्षा की गई।जांच के क्रम में पाया गया कि कई प्रस्ताव विभागीय पत्र द्वारा निर्धारित विहित प्रपत्र में उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। साथ ही विहित प्रपत्र-2 में रिक्तियों की सूचना एवं कार्यालय प्रधान की स्पष्ट अनुशंसा का अभाव पाया गया।इस पर समिति ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित कार्यालय प्रधानों से आवश्यक पत्राचार कर पूर्ण एवं स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा अगली बैठक में आवेदकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।स्पष्ट अनुशंसा एवं आवश्यक सूचनाओं के अभाव में इन छहों आवेदनों पर अंतिम निर्णय अगली बैठक तक स्थगित रखा गया।बैठक में चार कर्मियों को सेवासंपुष्टि अनुमोदित की गई, जिनमें सुजीत महतो, निम्न वर्गीय लिपिक, प्रखंड कार्यालय बड़गड़, रोहित कुमार यादव, अनुसेवक, अनुमंडल कार्यालय श्रीबंशीधर नगर, संदीप कुमार गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल कार्यालय कंडी, राम रक्षा सिंह, राजस्व उप निरीक्षक,अंचल कार्यालय रमना का नाम शामिल था।बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रूद्र प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीबंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, स्थापना उप समाहर्ता देवानंद राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
**************************************





टिप्पणियाँ