गढ़वा। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” अभियान के तहत गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में 21 नवं...
गढ़वा। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” अभियान के तहत गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में 21 नवंबर को व्यापक जन-सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को सीधे उनके द्वार तक पहुँचाना है, ताकि शासन-प्रशासन का लाभ अंतिम व्यक्ति तक निश्चित रूप से पहुँच सके।उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि जिले भर के सभी पंचायतों, नगर परिषद, नगर पंचायतों में यह शिविर एक साथ आयोजित होंगे, जहाँ आमजन अपनी आवश्यकताओं से संबंधित कई तरह की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। शिविरों में विशेष रूप से प्रमाणपत्र निर्माण, योजनाओं का पंजीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन–जमा–जमाबंदी से जुड़ी सेवाएँ, शिकायत निवारण, लाभार्थी योजना सत्यापन सहित अनेक सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।शिविर का आयोजन पूर्वाहन 11:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक प्रत्येक प्रखंड के पंचायत भवन सहित अन्य चिन्हित स्थलों पर किया जायेगा।इन शिविरों में विभिन्न विभागों जैसे कि राजस्व, खाद्य आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, कृषि, पशुपालन, पंचायत राज तथा अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहेंगे, जिससे प्रत्येक नागरिक अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकेंगे।उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि “सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी संभव है जब वे समय पर और सरल तरीके से लोगों तक पहुँचे। इसी उद्देश्य से यह अभियान नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर संचालित किया जा रहा है।”साथ ही, उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, वार्ड सदस्यों एवं स्वयंसेवी संगठनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक लोगों को शिविर तक पहुँचने में सहायता दें, ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सके।जिला प्रशासन गढ़वा सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों (आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पुराने प्रमाणपत्र आदि) के साथ निर्धारित स्थल पर पहुँचें और उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाएँ।
**************************************गढ़वा जिले की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।





टिप्पणियाँ