गढ़वा। स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में तृतीय सावधिक परीक्षा का परीक्षा फल प्रकाशन तथा अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन हर्षोल्लास ...
गढ़वा। स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में तृतीय सावधिक परीक्षा का परीक्षा फल प्रकाशन तथा अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें अधिक से अधिक अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद मदन प्रसाद केशरी व उपप्राचार्य बीके ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।अपने संबोधन में निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि अभिभावक शिक्षक गोष्ठी एक महत्वपूर्ण मंच है जहां बच्चों के हित में उनके सर्वांगीण विकास और भविष्य की प्रगति के लिए मिलकर चर्चा करते हैं।यह अभिभावक गोष्ठी शैक्षणिक प्रगति,चुनौतियों और शक्तियों को एक मजबूत सेतु का काम करते हैं जिससे बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन और सहायता मिलती है। अभिभावक शिक्षक गोष्ठी के महत्व को रेखांकित करते हुए निदेशक ने कहा कि अभिभावकों के साथ सहयोगात्मक साझेदारी एवं खुला संवाद बच्चों के शैक्षणिक सुधार एवं समग्र विकास के लिए आवश्यक है। अ विभावक शिक्षक गोष्ठी केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि बच्चों की शिक्षा और जीवन में सफलता की आधारशिला है।यह एक ऐसा सशक्त मंच है जो घर और स्कूल के बीच तालमेल बिठाकर बच्चों के हर पहलू के विकास में सहायक होता है जिससे वह जिम्मेदार और सक्षम नागरिक बन सके। उपस्थित अभिभावकों का स्वागत बसन्त ठाकुर,मंच का संचालन कृष्ण कुमार धन्यवाद ज्ञापन खुर्शीद आलम ने की। इस अवसर पर अभिभावक संजय प्रताप देव,रेखा देवी, पम्मी केशरी, शिवाली, रंजीत कुमार, प्रिया कुमारी, राज कुमार जायसवाल, ममता देवी, अविनाश केशरी, नेहा गुप्ता,देवकांत धर दुबे सहित अन्य की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक वीरेंद्र शाह, खुर्शीद आलम, मुकेश भारती, कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार, विकास कुमार, नीरा शर्मा,नीलम कुमारी, सरिता दुबे,सुनीता कुमारी,शिवानी कुमारी, चंदा कुमारी,शालिनी कुमारी, श्वेता कुमारी, पूजा प्रकाश,संतोष प्रसादअधिक भूमिका सराहनीय रही। सफल विद्यार्थियों में क्लास केजी 1 में प्रथम मोहम्मद आक़िफ़, द्वितीय अनन्या कुमारी, तृतीय शिवांश धर दुबे व सावंत जायसवाल रहा।
केजी 2 में क्रमशः आयन्श द्विवेदी, ओम राज,यस श्री।
क्लास 1 में कुणाल कुमार, अनुराधा कुमारी, शिवांश केशरी,क्लास 2 में मुर्शिद अहमद, रितिका रानी, शानवी कुमारी क्लास 3 में अनोखी ठाकुर,आदित्य केशरी, जानवी कुमारी व श्रीयांश केशरी क्लास 4 में प्रिया कुमारी, श्रेया शीतल, राज कुमार मलिक, प्रवीर राज व सिया रानी क्लास 5 में नौशीन फातिमा, आँचल केशरी, आकृति कुमारी क्लास 6 में अनुष्का कुमारी, शिवम कुमार, अंश कुमार। क्लास 7 में आराध्या कुमारी, निशा कुमारी, निखिल कुमार।क्लास 8 में सृष्टि कुमारी, पल्लवी कुमारी, श्री कश्यप। क्लास 9 में भास्कर तिवारी व अनुराग चौबे,प्रतीक तिवारी, मोहित कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। विद्यालय प्रबंधन ने सभी मेधा प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ