गढ़वा। हर वर्ष की तरह इस बार भी 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गढ़वा जिले के तमाम प्...
गढ़वा।हर वर्ष की तरह इस बार भी 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गढ़वा जिले के तमाम प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने जिलेवासियों, झारखंडवासियों और पूरे देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्ध जीवन की कामना की।डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी बीमारी से ग्रसित हो, तो वह सीधे उस बीमारी से संबंधित विशेषज्ञ (स्पेशलिस्ट) चिकित्सक से ही परामर्श लें। इससे न सिर्फ इलाज सही दिशा में होगा, बल्कि बीमारी समय पर पहचान में आकर जीवन बचाने में भी मदद मिलेगी।डॉक्टरों ने यह भी कहा कि आज के समय में जागरूकता ही सबसे बड़ी दवा है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित जांच, स्वस्थ दिनचर्या और विशेषज्ञ सलाह जरूरी है।इस खास मौके पर जिले के प्रमुख चिकित्सक—सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, डीएसएचसी महतो, डॉ. एन.के. रजक, डॉ. निशांत कुमार सिंह, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. ज्वाला प्रसाद सिंह, डॉ. यासीन अंसारी, डॉ. अरशद अंसारी, डॉ. माहेरु यमानी, डॉ. असजद अंसारी, डॉ. महजबी, डॉ. स्नेहलता राज, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. राकेश कुमार तरुण, डॉ. पीयूष प्रमोद, डॉ. प्रशांत प्रमोद, डॉ. अशोक कुमार सोनी, डॉ सुशील कुमार गुप्ता, डॉ. आलोक कुमार गुप्ता, डॉ शमशेर सिंह, डॉ कमलेश कुमार, डॉक्टर जियाउल हक, डॉ. अमित कुमार, डॉ. आशीष कुमार गुप्ता, डॉ. कुमुद रंजन, डॉ. अनिल कुमार शाह, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. दीपक पांडे, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. भोला प्रसाद कश्यप, डॉ. नौशाद आलम, डॉ. पतंजलि केसरी, डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. पंकज प्रभात, डॉ. सोनाई विश्वास, डॉ संजय कुमार, डॉ विकास केसरी, दो कुलदेव चौधरी लोक, डॉ माया पांडे, डॉ पी कश्मुर, डॉ अभितेश कसरी समेत अन्य चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से संदेश दिया।डॉक्टर्स डे पर इन सभी चिकित्सकों के योगदान को याद करते हुए जिलेवासियों ने भी उन्हें धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दीं। यह दिन न केवल डॉक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संकल्प लेने का भी दिन है।गढ़वा जिले की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ