गढ़वा। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला कमिटी ने होटल शिवाय में प्रेस वार्ता आयोजित कर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर विकास का...
गढ़वा। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला कमिटी ने होटल शिवाय में प्रेस वार्ता आयोजित कर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए। झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि विधायक और उनके कार्यकर्ता संवेदकों पर कमीशन देने का दबाव बना रहे हैं।
विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप
वक्ताओं ने कहा कि गढ़वा में कई विकास योजनाएं पाइपलाइन में हैं, जिन पर काम जारी है। लेकिन विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी और उनके कार्यकर्ता, संवेदकों से मोटी रकम वसूलने के लिए दबाव बना रहे हैं। जिन संवेदकों ने इन दबावों को अस्वीकार किया, उनके काम को जबरन रोकने की कोशिश की जा रही है। यह कार्रवाई विकास के नाम पर अवैध वसूली को बढ़ावा देने के समान है।
गुणवत्ता जांच की जगह वसूली का आरोप
झामुमो का कहना है कि अगर किसी योजना में गुणवत्ता की कमी है, तो नियमानुसार उसकी जांच कराई जानी चाहिए। लेकिन विधायक और उनके समर्थक बिना जांच के, संवेदकों पर वसूली गैंग की तरह काम बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं। यह पूरी तरह गैरकानूनी और अस्वीकार्य है।
पुरानी योजनाओं पर अवरोध
पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कार्यकाल में स्वीकृत कई योजनाओं पर काम जारी है। झामुमो का कहना है कि अगर विधायक श्री तिवारी सिर्फ इन योजनाओं को धरातल पर उतारने में सफल हो जाते हैं, तो उन्हें 2027 तक नई योजनाओं की जरूरत नहीं होगी। लेकिन विधायक विकास की जगह अपनी व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
आंदोलन की चेतावनी
झामुमो ने चेतावनी दी है कि अगर विधायक और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा विकास विरोधी गतिविधियां बंद नहीं की गईं, तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी। साथ ही, जनता के सामने इनकी सच्चाई उजागर करेगी।
प्रेस वार्ता में प्रमुख नेता शामिल
प्रेस वार्ता में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान, सचिव मनोज ठाकुर, वरिष्ठ नेता मिथिलेश झा और जिला प्रवक्ता शाकिर अहमद समेत कई अन्य नेता मौजूद थे। उन्होंने एक सुर में कहा कि झामुमो गढ़वा में विकास कार्यों को बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।गढ़वा जिले की खबरों को देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ