गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित सीनियर सेकेंडरी बी.एन. संत मैरी स्कूल ,कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय का छात्र सत्यम कुमार सिन्हा ने अंतरराष्ट्री...
गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित सीनियर सेकेंडरी बी.एन. संत मैरी स्कूल ,कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय का छात्र सत्यम कुमार सिन्हा ने अंतरराष्ट्रीय मेक्स्ट छात्रवृति परीक्षा में सफलता के साथ ही साथ अपने देश के कुल आठ सफल छात्रों में प्रथम स्थान लाकर अपना विद्यालय, माता-पिता एवं देश के गौरव को गौरवान्वित करने का करने के काम किया है। सत्यम कुमार प्रारंभिक कक्षा से ही बी. एन. टी .संत मेरी विद्यालय के छात्र रहें हैं । सीबीएसई द्वारा आयोजित सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 2023 में भी इनका उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा था। हम भारतवासियों का विदेशी प्रतियोगिता परीक्षा में परचम लहराने का एक लंबा इतिहास रहा है ,जिसे गढ़वा जिला के साईं मोहल्ला ,वार्ड संख्या १० निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र सत्यम कुमार सिन्हा ने ठीक उसी प्रकार दोहराया, जिस तरह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के समय भारतीय छात्रों ने अपनी विद्वता से ब्रिटेन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में ब्रिटेन के मूल विद्यार्थियों को ही अपने से पीछे का रैंक प्राप्त करने को मजबूर कर दिया था। शुरू से ही इनका सपना एक प्रतिभावान वैज्ञानिक बनने का रहा है, विद्यालय के शिक्षकों का कहना है ,कि सत्यम कक्षा - कक्ष की अवधि में भी रिसर्च एवं इनोवेशन में ही केंद्रित नजर आते हैं । गौरतलब है कि हर साल 100,000 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र मेक्स्ट छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते हैं, और सिर्फ़ 9,000 ही इसे प्राप्त कर पाते हैं। इसका मतलब है कि 100 में से सिर्फ़ 9 छात्र ही सफल होते हैं। सत्यम कुमार की अपार सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के शीतकालीन अवकाश के समापन पश्चात सत्यम कुमार सिन्हा को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया जाएगा ,जिससे जूनियर वर्ग के छात्र भी सही दिशा एवं दशा में कदम रखने को अभिप्रेरित होंगे।छात्र सत्यम कुमार के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाई देते हुए, विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति से सत्यम को न सिर्फ वित्तीय सहायता प्राप्त होगा, अपितु उसका साइंस के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का सपना भी साकार हो सकेगा। इनकी सफलता पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।
टिप्पणियाँ