गढ़वा, 3 जुलाई: मोहराबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस, रांची में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की जनसुनवाई के क्रम में कमलापुरी वैश्य स...
गढ़वा, 3 जुलाई: मोहराबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस, रांची में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की जनसुनवाई के क्रम में कमलापुरी वैश्य समाज की ओर से एक महत्वपूर्ण पहल की गई। कमलापुरी वैश्य प्रादेशिक सभा झारखण्ड के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के समक्ष समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति को उजागर करते हुए कमलापुरी वैश्य समाज को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग की।प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के केंद्रीय अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर एवं सदस्य भुवन भूषण कमल को लिखित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने कहा कि कमलापुरी वैश्य समाज देश के विभिन्न हिस्सों में बिखरे हुए हैं और अत्यंत पिछड़ी स्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं। समाज के अधिकतर लोग फुटपाथ पर व्यवसाय करते हैं, शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कम लोग उच्च पदों पर हैं, और राजनीति तथा प्रशासनिक सेवा में समाज की भागीदारी लगभग शून्य है।राजमणि प्रसाद ने स्पष्ट रूप से कहा, “हमारा समाज हर दृष्टिकोण से पिछड़ा है – आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक। यदि कमलापुरी वैश्य को ओबीसी केंद्रीय सूची में नहीं जोड़ा गया, तो समाज के उत्थान की गति बाधित होगी।” उन्होंने आयोग से आग्रह किया कि राष्ट्रीय स्तर पर इस समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।इस जनसुनवाई में सभा के महामंत्री जितेंद्र कमलापुरी, कोषाध्यक्ष काशी प्रसाद कमलापुरी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शशि प्रकाश कमलापुरी उर्फ गैरी, नगर उंटारी चट्टी निवासी अनिल प्रसाद सहित कई समाजसेवी शामिल थे। सभी ने मिलकर आयोग के समक्ष कमलापुरी समाज की पीड़ा और ज़मीनी सच्चाई को मजबूती से रखा। कमलापुरी झारखण्ड प्रदेश सभा के महामंत्री जितेंद्र कमलापुरी ने प्रेस को बताया कि यह प्रयास केवल समाज के लिए सम्मानजनक जीवन की राह खोलने का एक कदम है और यदि केंद्र सरकार से अपेक्षित निर्णय अगर आता है, तो यह पूरे कमलापुरी समाज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
टिप्पणियाँ