गढ़वा।निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 आरटीई के अंतर्गत जीएन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा सत्र 2025- 26 में प्रवे...
गढ़वा।निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 आरटीई के अंतर्गत जीएन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा सत्र 2025- 26 में प्रवेश कक्षा वन के 25% सीट के विरुद्ध रिक्त 3 सीटों पर नामांकन से संबंधित सूचना।निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम एवं विभागीय सूचना संख्या 237 के अनुपालन में सहायता प्राप्त निजी विद्यालय के प्रवेश कक्षा 1 में 25 प्रतिशत सीटों पर पड़ोस के 1 किलोमीटर या 3 किलोमीटर या 6 किलोमीटर दूरी सीमा तक अभिवंचित समूह, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय या 40% से अधिक निःशक्त बच्चों एवं अनाथ बच्चे अथवा कमजोर वर्ग जिनके परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 72 हजार से कम हो के बच्चों का नामांकन पूर्ण किया जाना है। विद्यालय में 10 सीटों की विरुद्ध में तीन सीट खाली है।इच्छुक युवक आवेदन कर सकते हैं। अभिभावकों की सुविधा के लिए सूचित किया जाता है कि जो आस-पड़ोस के निवासी अभिभावक अपने आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र या मनरेगा जॉब कार्ड,राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल जिसमें उनका नाम एवं निवास का पता अंकित हो वही मान्य होंगे।अवांछित एवं कमजोर वर्ग की मान्यता के लिए अभिभावक का जाति प्रमाण पत्र, निःशक्त बच्चों के लिए चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं आय के लिए अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत 72 हजार वाले आय प्रमाण पत्र मान्य है। प्रवेश कक्षा 1 में नामांकन हेतु 5 वर्ष 6 माह से 7 वर्ष के बीच आयु का होना आवश्यक है। उम्र की गणना 31 मार्च 2025 होगी। ऑनलाइन का फॉर्म 17 जुलाई 2025 तक भरा जाएगा। इच्छुक अभिभावकों से आग्रह है कि नामांकन हेतु इस विद्यालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे, जो उनके पास- पड़ोस में अवस्थित विद्यालय है। जिले के सभी आम जनों से अनुरोध है कि सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना के तहत बच्चों के निशुल्क शिक्षा हेतु ऑनलाइन नामांकन के लिए आधिकारिक व्यक्तियों को प्रेरित करेंगे। इस विद्यालय में आपके बच्चे सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रतिभागी होंगे जिनकी शिक्षा दीक्षा क्लास वन से क्लास 8 तक चलेगा। इस आशय की सूचना निदेशक सह शिक्षविद्व मदन प्रसाद केशरी ने अपने कार्यालय से जारी किया।
टिप्पणियाँ