गढ़वा। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में एक लंबे अंतराल के बाद नई ऊर्जा का संचार हुआ है। सोमवार को मेन रोड स्थित प्रतिष...
गढ़वा। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में एक लंबे अंतराल के बाद नई ऊर्जा का संचार हुआ है। सोमवार को मेन रोड स्थित प्रतिष्ठान हीरालाल हर्ष कुमार में एक अहम प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जहां जिले के विभिन्न व्यापारिक संगठनों और समाजों के प्रतिनिधि एक मंच पर जुटे।इस बैठक का उद्देश्य संगठन की निष्क्रियता को समाप्त कर उसे पुनः सक्रिय और प्रभावी बनाना था। उल्लेखनीय है कि चैंबर का आखिरी चुनाव वर्ष 2012 में हुआ था, जिसके बाद यह संगठन केवल नाम का प्रतीक बनकर रह गया था।बैठक के दौरान वक्ताओं ने चिंता व्यक्त की कि चैंबर जैसी संस्था का असली मकसद व्यापारियों की समस्याओं को उजागर कर समाधान निकालना था, परंतु आज यह उद्देश्य पीछे छूट गया है। इसी क्रम में व्यापारियों के सामूहिक आग्रह पर पूर्व अध्यक्ष संतोष केशरी को पुनः कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे किसी राजनीतिक लाभ या सोशल मीडिया की लोकप्रियता के लिए नहीं, बल्कि व्यापारियों के भरोसे और संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में चैंबर भवन का निर्माण हुआ था, लेकिन वर्तमान में उसकी स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है ।प्रेस वार्ता में 25 सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन किया गया, जिसने सर्वसम्मति से कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति को स्वीकृति दी। उन्होंने घोषणा की कि अब चैंबर में पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें सभी व्यापारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।साथ ही यह निर्णय लिया गया कि फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स से समन्वय स्थापित कर गढ़वा चैंबर को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि नेतृत्व चाहे किसी के हाथ में हो, प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ व्यापारियों के हितों की रक्षा और उनके मुद्दों की मजबूती से आवाज उठाना होना चाहिए।मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजय पांडे, पूर्व अध्यक्ष संजय ठाकुर, सर्राफा संघ अध्यक्ष भुनेश्वर सोनी, स्वर्णकार समाज महामंत्री अनिल सोनी, केशरी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप केसरी, सहित प्रमुख व्यापारिक हस्तियां — मनोज केसरी, विजय केसरी, दिव्य प्रकाश, उमेश अग्रवाल, अजय आनंद, जयशंकर ब्रजियार, राजकुमार सोनी, विजय गुप्ता, मनीष कमलापुरी, हर्ष अग्रवाल, सुनील गुप्ता, बंटी केसरी, आकाश केसरी, संजय सागर, नीरज कमलापुरी, हीरालाल गुप्ता, पंचम सोनी, रमेश कश्यप, नीलू केसरी और कई अन्य प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।गढ़वा जिले की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ