गढ़वा।साइक्लिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने का सपना देख रहे झारखंड के बालक और बालिकाओं के लिए एक बड़ी और सुनहरी खबर है। स...
गढ़वा।साइक्लिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने का सपना देख रहे झारखंड के बालक और बालिकाओं के लिए एक बड़ी और सुनहरी खबर है। साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय साइक्लिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन एवं सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन 10 एवं 11 जनवरी को रांची में किया जा रहा है।यह चयन ट्रायल रांची स्थित साइक्लिंग वेल्लोड्रम स्टेडियम, खेलगांव में आयोजित होगा। ट्रायल की शुरुआत 10 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से होगी, जबकि प्रतिभागियों के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 9:30 बजे निर्धारित किया गया है।इस दो दिवसीय चयन प्रक्रिया में झारखंड राज्य के सभी जिलों के 2011 से 2013 के बीच जन्मे बालक एवं बालिकाएं भाग ले सकते हैं। हालांकि, इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का मूल रूप से झारखंडी होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया (बैटरी टेस्ट)प्रतिभागियों की खेल क्षमता को परखने के लिए निम्नलिखित परीक्षण लिए जाएंगे—
बालिका वर्ग के लिए 800 मीटर दौड़, बालक वर्ग के लिए 1600 मीटर दौड़ वर्टिकल जंप ब्रॉड जंप
वार्ड बाइक टेस्ट (उपलब्धता के आधार पर)
आवश्यक दस्तावेज
ट्रायल में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे—
जन्म प्रमाण पत्र (बोना फाइड) आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज दो फोटो
राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर
राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को आगे दिल्ली में आयोजित फाइनल ट्रायल में भाग लेने का अवसर मिलेगा। अंतिम चयन के बाद खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के खेल प्रशिक्षण केंद्रों में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे साइक्लिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। (सूचना):इस चयन ट्रायल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को यह सूचित किया जाता है कि यात्रा भत्ता (TA) एवं आवासन की व्यवस्था आयोजकों द्वारा नहीं की जाएगी। हालांकि, टेस्ट के दौरान रिफ्रेशमेंट एवं पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
चयन ट्रायल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8877114468 (जितेंद्र महतो) से संपर्क किया जा सकता है।यह सूचना सचिव, गढ़वा जिला साइक्लिंग संघ द्वारा जारी की गई है।गढ़वा जिले की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।




टिप्पणियाँ