गढ़वा।रविवार की रात करीब 10 बजे गढ़वा–रेहला मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अज्ञात बड़े वाह...
गढ़वा।रविवार की रात करीब 10 बजे गढ़वा–रेहला मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अज्ञात बड़े वाहन की चपेट में आने से स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और किसी को बचने का मौका तक नहीं मिला।इस संबंध में मृतक के पिता लखन राम ने सदर अस्पताल में जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग बिलासपुर से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी।मृतक के पिता ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर ही हादसे की जानकारी सामने आई।हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान नरेंद्र कुमार (30 वर्ष), जिनके दो छोटे बच्चे हैं, जितेंद्र कुमार (28 वर्ष), इनके भी दो बच्चे हैं, जो पांडु प्रखंड निवासी हैं,वही बादल कुमार (18 वर्ष) पिता मनोज पासवान एवं विक्की कुमार (18 वर्ष) पिता अशोक पासवान के रूप में हुई है। चारों आपस में रिश्ते से चचेरे भाई बताया जा रहा है, की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।घटना की सूचना मिलते ही वीर बाबा चौहरमल समिति के जिला अध्यक्ष चंदन पासवान एवं समाजसेवी संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। सोमवार को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में चारों शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।इस दुखद घटना के बाद मृतक के पिता लखन राम, जिला अध्यक्ष चंदन पासवान एवं समाजसेवी संजय कुमार ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा एवं सहायता देने की मांग की है, ताकि बेसहारा हुए बच्चों और परिवारों को कुछ सहारा मिल सके।इस शोक की घड़ी में वीर बाबा चौहरमल समिति के सभी सदस्य, पासवान समाज के लोग तथा अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में चंदन पासवान, रामजी पासवान, दशरथ पासवान, मिथिलेश पासवान, भारदुल पासवान, विमलेश पासवान, संजय कुमार पासवान, सोनल पासवान, अजय साहू, प्रमोद चौबे सहित पासवान समाज के कई लोग शामिल थे। सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।खबर देखने के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।




टिप्पणियाँ