गढ़वा। जिले के रेहला रोड स्थित चेतना क्षेत्र में, डॉ. शमशेर सिंह के आवास के ठीक सामने बहुत जल्द भव्या नर्सिंग होम एवं भव्या कॉम्...
गढ़वा। जिले के रेहला रोड स्थित चेतना क्षेत्र में, डॉ. शमशेर सिंह के आवास के ठीक सामने बहुत जल्द भव्या नर्सिंग होम एवं भव्या कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ होने जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल है। प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ
डॉ. शमशेर सिंह ने बताया कि यह कॉम्प्लेक्स पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। यहां इलाज के लिए अत्याधुनिक भव्या नर्सिंग होम, साथ ही दुकानें, शोरूम, बैंक, ऑफिस और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए किराये पर स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। व्यापारियों और उद्यमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा। पृथ्वी रिजॉर्ट बैंक्वेट हॉल भी होगा आकर्षण का केंद्र
इस कॉम्प्लेक्स में पृथ्वी रिजॉर्ट बैंक्वेट हॉल भी शामिल रहेगा, जहां शादी-विवाह, रिसेप्शन, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा सकेगा। इसके अलावा शेष एक एकड़ खाली जमीन पर एक विशाल बैंक्वेट हॉल भी तैयार किया जा रहा है, जिससे बड़े आयोजनों में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मेहमानों के ठहरने के लिए
10 सुइट रूम
5 जनरल रूम
की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही वाहनों की पर्याप्त और सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।
शिशु रोग वशेषज्ञ डॉ. शमशेर सिंह ने बताया कि नए वर्ष के उपलक्ष्य में उद्घाटन के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य जलसा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान करीब 10,000 लोगों के आवागमन और खान-पान की समुचित व्यवस्था की जाएगी। यह आयोजन गढ़वा के इतिहास में एक यादगार उत्सव के रूप में दर्ज होगा। इस संबंध में डॉ. शमशेर सिंह ने खास बातचीत में कहा—कि
“गढ़वा मेरी कर्मभूमि है। यहां के लोगों ने मुझे जो सम्मान और विश्वास दिया है, उसी का परिणाम है यह परियोजना। मेरा उद्देश्य है कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें और सामाजिक आयोजनों के लिए बाहर न जाना पड़े। यह सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि गढ़वा के विकास की एक नई शुरुआत है।”उन्होंने आगे कहा कि नए वर्ष के इस पावन अवसर पर वे गढ़वा जिले के समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि यह परियोजना जिले की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
टिप्पणियाँ