गढ़वा। बीएसकेडी पब्लिक स्कूल ने शनिवार को सीबीएसई का पहला STEM DLD (Science, Technology, Engineering, Mathematics – Digital Lear...
गढ़वा। बीएसकेडी पब्लिक स्कूल ने शनिवार को सीबीएसई का पहला STEM DLD (Science, Technology, Engineering, Mathematics – Digital Learning Design) प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह अवसर पलामू प्रमंडल के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, क्योंकि इस तरह का आयोजन यहां पहली बार हुआ।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 11 सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें प्रमुख रूप से –Bskd पब्लिक स्कूल,DAV स्कूल, BNT पब्लिक स्कूल,ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल,साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल,शांति निवास हाई स्कूल,सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल,मिलेनियम पब्लिक स्कूल सहित कई विद्यालय शामिल रहे।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आर.के. चौधरी, ब्राइटलैंड स्कूल डालटनगंज के प्राचार्य राहुल कुमार सिंह, बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सोनी, शांति निवास हाई स्कूल की प्राचार्य सिस्टर रोसना ,बी एस के डी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रीना कुमारी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक राहुल सोनी एवं ज्ञान निकेतन स्कूल के प्राचार्य मंच पर मौजूद रहे।
सभी अतिथियों ने STEM DLD प्रशिक्षण को बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधुनिक और आवश्यक कदम बताया।आयोजक विद्यालय बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा –“STEM शिक्षा किताबों से आगे बढ़कर बच्चों के भीतर जिज्ञासा, तर्क और रचनात्मकता जगाती है।”“आज का यह कार्यक्रम हार-जीत का नहीं, बल्कि सीखने और आगे बढ़ने का अवसर है। शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य वही है, जो बच्चों के जीवन में प्रयोग हो सके, और STEM DLD उसी प्रयोगात्मक शिक्षा का आधार है।”सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मंच पर मौकासभी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने STEM DLD आधारित प्रोजेक्ट और प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए।जिन प्रतिभागियों की प्रस्तुति सर्वश्रेष्ठ होगी, उन्हें पटना में आयोजित होने वाले सीबीएसई राष्ट्रीय सेमिनार में प्रेजेंटेशन देने का अवसर प्राप्त होगा।कार्यक्रम में जूरी सदस्य के रूप में आर.के. चौधरी (प्राचार्य, नवोदय विद्यालय) एवं राहुल कुमार सिंह (प्राचार्य, ब्राइटलैंड स्कूल, डालटनगंज) उपस्थित रहे। दोनों ने प्रतिभागियों की प्रतिभा और प्रस्तुति की सराहना की।यह आयोजन न केवल बीएसकेडी पब्लिक स्कूल बल्कि पूरे गढ़वा जिला और पलामू प्रमंडल के लिए गर्व का क्षण बना, जिसने शिक्षा जगत में नए युग की शुरुआत का संदेश दिया। मनसंचालन सोनू कुमार ने किया
टिप्पणियाँ