गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र स्थित मंडरा गांव में कुछ दिन पहले हुए सुनील पासवान हत्याकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी...
गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र स्थित मंडरा गांव में कुछ दिन पहले हुए सुनील पासवान हत्याकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी। अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसडीपीओ नीरज कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उनके पास से हत्या में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली भी बरामद की गई है।एसडीपीओ के अनुसार, हत्याकांड की पूरी योजना एक दिन पहले यानी 29 जुलाई को गढ़वा शहर के टंडवा स्थित विकास दुबे के घर पर रची गई थी। इस योजना में जमीन विवाद को लेकर उपजे तनाव की अहम भूमिका थी।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विपुल धर दुबे (लोटो गांव), रोहित दुबे (लात दाग गांव) और साकेत चौबे उर्फ रोहित चौबे (पालहे गांव) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, 30 जुलाई की सुबह करीब 7:30 बजे जब सुनील पासवान मवेशी चराने निकले थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद एक जमीन को जबरन जोतने के मुद्दे पर हुआ था, जिसका सुनील पासवान ने विरोध किया था।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सबसे पहले साकेत चौबे को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर एक बाइक, देसी कट्टा और दो जिंदा गोलियां बरामद की गईं। इसके बाद रोहित दुबे की गिरफ्तारी हुई, जिसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर दीपक पांडे की बहन के घर अंचला नावाडीह से दूसरी बाइक बरामद की गई। अंत में विपुल धर दुबे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये तीनों आरोपी विकास दुबे के लिए काम करते हैं और जमीन से जुड़े कारोबार में शामिल हैं। सभी अपराधी वारदात से पहले मंडरा गांव में राजेश पांडे और दीपक पांडे के घर रुके थे और फिर अगली सुबह घटना को अंजाम दिया।पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।...नोटिस: ईडन गार्डन पब्लिक स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं की आवश्यकता है, पता है पठान टोली, गढ़वा, संपर्क करे...............गढ़वा जिले की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ