कांडी। गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव के एक दुकानदार देवेंद्र ठाकुर को मुफ्त में सामान व रंगदारी नहीं देने पर गांव के ही ...
कांडी। गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव के एक दुकानदार देवेंद्र ठाकुर को मुफ्त में सामान व रंगदारी नहीं देने पर गांव के ही युवक अभिषेक दुबे उर्फ़ बाबु दुबे ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना शनिवार की शाम लगभग सात बजे की है। घायल दुकानदार का इलाज रांची में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है।
घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही अशर्फी दुबे के पुत्र अभिषेक दुबे हमेशा दुकानदार से बिना पैसे का समान व रंगदारी की मांग करता था। साथ ही आरोपी देर रात के समय भी दुकान खोल कर पैसा व समान देने का दबाव बनाता था। शनिवार को दुकानदार ने जब अजीज आकर पैसा देने से मना किया तो आवेश में आकर आरोपी ने दुकानदार को गाली गलौज करते हुए चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी ने दुकान से खींच कर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। बड़ा सा पूरा चाकू दुकानदार के गरदन के नीचे फंस गया। आनन फानन में घायल को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सकां ने मेडिकल कॉलेज मेदिनीनगर रेफर कर दिया। स्थिति गंभीर देखते हुए मेदिनीनगर से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया। घायल दुकानदार का इलाज रांची में चल रहा है। वे जीवन व मौत से जूझ रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर कांडी पुलिस तुरंत ही हरकत में आई। थाना प्रभारी अभिषेक राज के नेतृत्व में पुलिस ने टीम गठित कर छापामारी अभियान चलायी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी अभिषेक दुबे को रातो रात को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कांडी थाना कांड संख्या 71/25 दिनांक 27/07/2025 धारा 109(1), 118(2), 126(2), 351(2),352 बीएनएस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।गढ़वा जिले की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ