गढ़वा। जीएन कॉन्वेंट के सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। सीबीएसई 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जीएन कॉन्वेंट गढ़वा का...
गढ़वा। जीएन कॉन्वेंट के सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। सीबीएसई 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जीएन कॉन्वेंट गढ़वा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में कल 33 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें सर्वाधिक स्नेहल कुमार दुबे ने 91% लाकर अपने स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया वहीं उसने अंग्रेजी में 95 फिजिक्स में 86 केमिस्ट्री में 92 और मैथ में 91% अंक लाकर स्थान बनाया और प्राकृतिक कुमार ने दूसरे स्थान पर जगह बनाकर स्कूल में 84% अंक लाया,दीपांशु चौबे तीसरे स्थान पर है जिसने 80% अंक प्राप्त किया। ये सभी छात्र पीसीएम के विद्यार्थी हैं।दूसरी ओर पीसीबी में परिधि अग्रवाल ने सर्वाधिक 78% अंक प्राप्त की। उसने बायोलॉजी में 85% केमिस्ट्री में 92% अंक प्राप्त की साथ ही कॉमर्स फैकल्टी में आयुषी उदयपुरी ने सर्वाधिक 76% अंक प्राप्त की। उसने इंग्लिश में,93 पीएचई में 85, पेंटिंग में 93 और इकोनॉमिक्स 74% अंक प्राप्त किया। स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद मदन केशरी ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों के सकारात्मक समन्वय और प्रयास से स्कूल का परीक्षा फल हमेशा बेहतर हो रहा है। ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष स्कूल में पीसीएम में 15, पीसीबी में 13 बच्चों ने परीक्षा दी वहीं कॉमर्स में मात्र तीन बच्चों ने ही परीक्षा दी। अधिकतर छात्र-छात्राएं ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर स्थान बनाया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं स्नेहल कुमार दुबे 91%, प्राकृतिक कुमार 84%, दीपांशु चौबे 80% परिधि अग्रवाल 78% आयुषी उदयपुरी ने 76% अंक प्राप्त किया।सभी शिक्षक, विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच खुशी की लहर है।
टिप्पणियाँ