गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी एन टी संत मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पटना के तत्वाधान में इनहाउस...
गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी एन टी संत मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पटना के तत्वाधान में इनहाउस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी एवं प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन संतोष कुमार पाठक, जो दव स्कूल नवी नगर में पदस्थापित हैं, को बुके, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ब्लूम टेक्सोनॉमी एंड इट्स एप्लीकेशन टॉपिक पर संसाधन सेवी ने बहुत ही उत्कृष्टता पूर्वक संबोधन प्रस्तुत किया तथा शिक्षा में इसका बेहतर अनुप्रयोग को भी प्रशिक्षणार्थियों को १२ समूह में बांटकर कर तथा चार मॉड्यूल में विषय वस्तु को अति रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। संसाधन सेवी संतोष कुमार पाठक ने ब्लूम टैक्सोनॉमी और इसके अनुप्रयोग के माध्यम से शिक्षा के संज्ञानात्मक, भावात्मक एवं मनोशारीरिक उद्देश्य को शिक्षकों के बीच प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया जो नेशनल करिकुलम फ्रेमफॉर्क 2023 के शिक्षण उद्देश्यों से संबंधित है। बीच-बीच में असेसमेंट के तौर पर सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के द्वारा विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां भी कराई गई। विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान की शिक्षा ब्लूम के वर्गीकरण पर ही आधारित है। जैसे एक अध्यापक पढ़ाने से पहले उस प्रकरण से जुड़े ज्ञानात्मक बोधात्मक एवं क्रियात्मक उद्देश्यों का चयन करता है। सत्र के अंत में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम से शिक्षकों को बेहतर तरीके से पठन-पाठन करने काफी मदद मिलती है तथा वे नए-नए अप्रोच के साथ शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के एसटीएनसी सह नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा संसाधन सेवी सहित सभी प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं