गढ़वा: स्थानीय गढ़देवी मोहल्ला में स्थित नरगीर आश्रम में आयोजित रामकथा के दूसरे दिन, अयोध्या से आए संत श्री बालस्वामी अवधेंद्र प्रपन्नाचार्य...
गढ़वा: स्थानीय गढ़देवी मोहल्ला में स्थित नरगीर आश्रम में आयोजित रामकथा के दूसरे दिन, अयोध्या से आए संत श्री बालस्वामी अवधेंद्र प्रपन्नाचार्य जी ने धार्मिक तत्वों पर गहरा विचार किया। उन्होंने भक्ति को सर्वोत्तम मार्ग माना और इसे प्राप्त करने पर ज्ञान और वैराग्य स्वतः ही प्राप्त हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि कथा को अज्ञानी बनकर सुनना चाहिए, जैसे कि शिव भगवान ने माता सती के साथ किया था। श्रद्धा, विश्वास, और अहंकार रहित भाव से कथा सुनने से ही फल प्राप्त होता है। कथा में संशय करने का फल नाशक होता है, जैसे कि माता सती का शिव से वियोग। उन्होंने बताया कि सच्चे धर्म और असत्य के बड़े पाप कोई नहीं होता।
रामकथा के चार घाटों का उल्लेख करते हुए, प्रपन्नाचार्य जी ने बताया कि शंकर भगवान ने पहले घाट पर माता पार्वती को रामकथा सुनाई थी, फिर वाल्मीकि रामायण लिखा गया था। दूसरे घाट पर काकभुशुण्डि ने ये कथा गरुड़ जी को सुनाई, जो बाद में वाल्मीकि जी के द्वारा लिखी गई। तीसरे घाट पर ऋषि याज्ञवल्क्य ने भारद्वाज जी को सुनाई थी, और चौथे घाट पर गोस्वामी जी ने संतों को सुनाई थी।
प्रपन्नाचार्य जी ने यह भी बताया कि भगवान शिव भी राम नाम के जप में डूबे रहते हैं और उनकी भक्ति के बिना रामभक्ति प्राप्त नहीं होती। उन्होंने प्रयाग राज की महिमा भी बताई, कहते हुए कि यहाँ तीनों नदियों का संगम होता है और यहाँ की महिमा ब्रह्मलोक और विष्णुलोक के बराबर होती है। इस अद्भुत स्थान में यज्ञ आदि कार्यों में सम्मिलित होने से पाप-पुण्य का संतुलन होता है।
कथा के अंत में, चन्दन जायसवाल ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और समय पर आकर भावी लाभ प्राप्त करने की सलाह दी। आज कथा पंडाल में भारी भीड़ थी, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। आरती के बाद, इमरती का प्रसाद वितरित किया गया।उपस्थित दिलीप कुमार पाठक,गौरी शंकर,मनीष कमलापुरी,नीतेश कुमार गुड्डू,संजय अग्रहरि,दिनानाथ बघेल, द्वारिकानाथ पाण्डेय,जयशंकर राम,बिकास ठाकर,शान्तनु केशरी, श्रीपति पाण्डेय,रंजित कुमार,कृष केशरी, अमित पाठक,राजा बघेल,पीयूष कुमार,गौतम शर्मा,शुभम कुमार,गोलु बघेल,सुदर्शन मेहता,दुर्गा रंजन,अनिकेत गुप्ता,रोहीत कुमार,ब्रजेश कुमार,पवन कुमार,गुडु हरी आदि।
गढ़वा जिले की खबरों को देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।

टिप्पणियाँ