नोटिस : गढ़वा समाचार देखने के लिए प्ले स्टोर से गढ़वा समाचार डाउन लोड करे : वीडियो के साथ यूट्यूब पर भी पूरा देखे,खबरे फेसबुक पर भी उपलब्...
नोटिस : गढ़वा समाचार देखने के लिए प्ले स्टोर से गढ़वा समाचार डाउन लोड करे : वीडियो के साथ यूट्यूब पर भी पूरा देखे,खबरे फेसबुक पर भी उपलब्ध है ,यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरुर करें और करें शेयर गढ़वा : बता दें कि मनीषा तिवारी डाल्टनगंग सेवा सदन में डिलेवरी के लिए भर्ती थी, ब्लड की कमी के कारण परिजन काफी परेशान थे, ब्लड ग्रुप भी काफी रेयर है बी नेगेटिव , लॉक डाउन स्थिति में पलामू के किसी भी ब्लड बैंक में उपलब्ध नही थी। इसकी जानकारी जैसे ही व्हाट्सएप्प के जरिये लिटिल मास्टर प्ले स्कूल के डायरेक्टर व लायंस क्लब गढ़वा सिटी के युवा ,कर्मठ सदस्य संजय कुमार को होती है, वे तत्काल मानवता को जागृत करते हुए ब्लड बैंक पहुंचकर
रक्तदान कर मानव धर्म निभाते हैं। मौके पर दो अन्य भी प्रेरित हो कर रक्तदान किया । मनीषा के परिजन रक्त पाकर बहुत खुश हुए तथा अनेक दुवाएं दीं। मौके पर रक्तदाता संजय कुमार ने कहा कि रक्तदान कर मन को काफी संतुष्टि मिली, मेरे रक्तदान से दो की जिन्दगी बचती है, तो मैं अपनेआप कों सौभाग्यशाली समझूंगा। लोगों से अपील किया कि आप बढ़चढ़ कर रक्तदान करें, ताकि ब्लड बैंक भरा रहे।वहीँ लायंस सिटी के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता और युवा समाजसेवी सह लायंस सिटी के सचिव डॉ अशोक सोनी ने कहा कि लायंस सिटी हमेशा जरूररतमंदो की मदद की है, आज भी लॉक डाउन में किसी महिला के लिए हमारे सदस्य संजय कुमार ने रक्तदान किया है. जब भी जरूरत हो, हमारे लायंस सदस्य सदैव तत्पर होते हैं।उन्होंने रक्तदाता कों आशीर्वाद के रूप में कहा कि भगवान आपको अपनी अंतरात्मा में रखे। मौके पर युवा ब्लड मोटिवेटर विवेक कुमार तिवारी उपस्थित थे।
रक्तदान कर मानव धर्म निभाते हैं। मौके पर दो अन्य भी प्रेरित हो कर रक्तदान किया । मनीषा के परिजन रक्त पाकर बहुत खुश हुए तथा अनेक दुवाएं दीं। मौके पर रक्तदाता संजय कुमार ने कहा कि रक्तदान कर मन को काफी संतुष्टि मिली, मेरे रक्तदान से दो की जिन्दगी बचती है, तो मैं अपनेआप कों सौभाग्यशाली समझूंगा। लोगों से अपील किया कि आप बढ़चढ़ कर रक्तदान करें, ताकि ब्लड बैंक भरा रहे।वहीँ लायंस सिटी के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता और युवा समाजसेवी सह लायंस सिटी के सचिव डॉ अशोक सोनी ने कहा कि लायंस सिटी हमेशा जरूररतमंदो की मदद की है, आज भी लॉक डाउन में किसी महिला के लिए हमारे सदस्य संजय कुमार ने रक्तदान किया है. जब भी जरूरत हो, हमारे लायंस सदस्य सदैव तत्पर होते हैं।उन्होंने रक्तदाता कों आशीर्वाद के रूप में कहा कि भगवान आपको अपनी अंतरात्मा में रखे। मौके पर युवा ब्लड मोटिवेटर विवेक कुमार तिवारी उपस्थित थे।
Kotish Naman sirji
जवाब देंहटाएं