गढ़वा। मेरा युवा भारत, पलामू की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य पदयात्रा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरद...
गढ़वा। मेरा युवा भारत, पलामू की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य पदयात्रा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पौधरोपण से हुई। सांसद विष्णु दयाल राम ने हरी झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च को रवाना किया। युवा तिरंगा हाथों में लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए देशभक्ति के नारे लगाते रहे। रेडमा चौक और कचहरी चौक पर महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी हुआ। पारंपरिक वेशभूषा में युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि पटेल ने 562 रियासतों को जोड़कर भारत की अखंडता की नींव रखी। उन्होंने युवाओं से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि ‘माय भारत’ के माध्यम से पूरे देश में विकसित भारत पदयात्राएं चल रही हैं, जो युवाओं में राष्ट्रीय गर्व और जिम्मेदारी की भावना जगाने का कार्य कर रही हैं।विधायक आलोक चौरसिया व जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने भी पटेल के योगदान को याद करते हुए युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय होने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।वही सांसद विष्णु दयाल राम ने मेदिनीनगर स्थित चियांकी हवाई अड्डा की निर्माणाधीन चाहारदीवारी का निरीक्षण किया और कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल न होने के कारण विमान परिचालन में देरी हुई, लेकिन अब उनके प्रयासों से अधिकतर काम पूरा हो चुका है और शेष कार्य भी जल्द पूरा होगा।सांसद ने कहा कि दीवार निर्माण पूरा होते ही विमान परिचालन से जुड़ी तकनीकी बाधाएं भी दूर की जाएंगी। चियांकी एयरपोर्ट को आरसीएस-उड़ान योजना में शामिल किया गया है, जिससे जल्द हवाई सेवा शुरू होने की संभावनाएं मजबूत हैं।उन्होंने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से व्यापार, उद्योग और आवागमन में तेजी आएगी, क्योंकि आज के समय उद्यमी लंबी सड़क यात्रा में समय गंवाना नहीं चाहते। विमान सेवा शुरू होने पर रांची, पटना, दिल्ली, कोलकाता जैसे शहर कुछ ही घंटों में आसानी से पहुंच सकेंगे।निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, अलख दुबे, कौशल झा आदि मौजूद रहे।वही अभाविप की भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर निकाली गई “बिरसा संदेश यात्रा” चौथे दिन गढ़वा पहुँची, जहां यात्रा का प्रेरणादायक ‘यात्रा गीत’ लॉन्च किया गया। यात्रा उलिहातू से देहरादून तक निकाली जा रही है और आज लोहरदगा, लातेहार व पलामू में भव्य स्वागत हुआ, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा व वाद्ययंत्रों ने झारखंड की संस्कृति को जीवंत किया।गढ़वा में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता याज्ञवल्क्य जी ने कहा कि बिरसा मुंडा स्वाधीनता के अग्रदूत थे और हमारी माटी व परंपरा पर हो रहे षड्यंत्रों के खिलाफ जागरूक रहना जरूरी है। उन्होंने जनजातीय जीवन पद्धति की महत्ता भी रेखांकित की। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सत्यदेव पांडेय, आतिश सिंह, धनंजय सिंह, विनय चौबे, उमेश सहाय व कई पदाधिकारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने युवाओं से बिरसा मुंडा के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।गढ़वा जिले की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।





टिप्पणियाँ