गढ़वा। बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। विद्यालय प्रांगण रंग-बि...
गढ़वा। बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। विद्यालय प्रांगण रंग-बिरंगे सजावट एवं विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों से गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कर-कमलों से हुआ। विशेष अतिथि के रूप में गोविंद उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रभात कुमार जी, पारसनाथ तिवारी, सुदामा प्रसाद सोनी , विमल राम , विद्यालय के संस्थापक अनिरुद्ध प्रसाद तथा आचार्या रीना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।दीप प्रज्वलन उपरांत विद्यालय की छात्राओं ने मधुर स्वागत-गान प्रस्तुत किया, वहीं गुरुजन के सम्मान में गुरु वंदना ने वातावरण को भावविभोर कर दिया।
समारोह में शहर के उन शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा के प्रचार-प्रसार में समर्पित कर दिया। इस अवसर पर प्रभात कुमार , पारसनाथ तिवारी , विमल राम , सुदामा प्रसाद सोनी तथा सेवानिवृत्त शिक्षिका सत्या देवी को विद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मिथिलेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षक समाज की सबसे बड़ी पूंजी हैं। शिक्षक दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि यह अवसर है जब हम गुरुजनों के योगदान को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। निजी विद्यालय भी अब व्यक्तिगत लाभ से ऊपर उठकर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं, यह अत्यंत सराहनीय है।” उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
विद्यालय के निदेशक संजय सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा, “जब वर्ष 2004 में विद्यालय की स्थापना हुई थी, तो हमारे प्रेरणास्रोत बाबूजी ने कहा था कि यह संस्था केवल ज्ञान देने का केंद्र न बने, बल्कि समाज को सही दिशा देने का माध्यम बने। आज यह देखकर गर्व होता है कि हमारे शिक्षक न सिर्फ बच्चों को पढ़ा रहे हैं, बल्कि उन्हें संस्कार, अनुशासन और समाजसेवा की भावना भी दे रहे हैं। यह विद्यालय तभी सफल होगा जब इसमें पढ़ने वाले छात्र समाज के लिए प्रेरणा बनेंगे।” उन्होंने सभी शिक्षकों को विद्यालय की आत्मा बताते हुए उनके निःस्वार्थ योगदान को नमन किया।सम्मान पाकर अभिभूत गुरुजनों ने भी अपने आशीर्वचन दिए और विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बाँधा।इस अवसर पर एसकेडी पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक सोनू कुमार ने किया। जबकि जूही दुबे, अल्पना सोनी, राजू रंजन चौधरी, सूरजमल चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।
टिप्पणियाँ