परीक्षा का उद्देश्य छात्रों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखार कर देश हित के लिए तैयार करना, इसी परीक्षा की देन है की गढ़वा जैसे पिछड़े इलाक...
परीक्षा का उद्देश्य छात्रों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखार कर देश हित के लिए तैयार करना, इसी परीक्षा की देन है की गढ़वा जैसे पिछड़े इलाके से आई ए एस और आई एफ एस जैसे कठिन परीक्षा में भी यहां के छात्र परचम लहरा रहे हैं - अलखनाथ पाण्डेय
गढ़वा। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति द्वारा आयोजित 21वीं टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जिले के आठ परीक्षा केन्द्रों पर आज 3857 प्रतिभागी सम्मिलित हुए. गढ़वा के आर के पब्लिक स्कूल सोनपुरवा के लिए अशोक विश्वकर्मा को केंद्राधीक्षक बनाया गया था, जबकि पर्यवेक्षक के रूप में सिस्टर शांति, महेंद्र विश्वकर्मा एवं संजय सोनी थे. वहीं आर के वी एस बी एड संस्थान कैंपस का केंद्राधीक्षक सिस्टर रोशना एवं पर्यवेक्षक मुजीब खान एवं चंद्रभूषण सिन्हा को बनाया गया था. इसी तरह मेराल प्लस टू हाई स्कूल के लिए संजय कुशवाहा को केंद्राधीक्षक, अमित कश्यप और प्रदीप दुबे पर्यवेक्षक, नगर उंटारी के आर के पब्लिक स्कूल अधौरा का केंद्राधीक्षक सुशील केशरी और पर्यवेक्षक पवन तिवारी, आरआरपीडी हाई स्कूल बिशुनपुरा के केंद्राधीक्षक अभय दुबे और पर्यवेक्षक भोलानाथ साहू, परियोजना उच्च विद्यालय रंका के लिए अनिल विश्वकर्मा को केंद्राधीक्षक और अल्ताफ हुसैन को पर्यवेक्षक बनाया गया. इसी तरह 10 प्लस टू उच्च विद्यालय चिनिया के लिए तौहीद अंसारी को केंद्राधीक्षक, तौकीर अंसारी को पर्यवेक्षक जबकि आर के पब्लिक स्कूल मझिआंव केंद्र के लिए सुधीर पाठक को केंद्राधीक्षक और सतीश तिवारी को पर्यवेक्षक बनाया गया था. समन्वय समिति द्वारा यह लगातार 21वां परीक्षा का आयोजन किया गया है. यह परीक्षा चार ग्रुप में आयोजित थी. ग्रुप ए में वर्ग 3 और 4 के प्रतिभागी, ग्रुप बी में 5 और 6 के प्रतिभागी, ग्रुप सी में 7 और 8 वर्ग के प्रतिभागी जबकि ग्रुप डी में 9 और 10 के प्रतिभागी शामिल हुए थे. समन्वय समिति के उपाध्यक्ष सिस्टर रोशना ने बताया कि समिति द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होता है. जबकि समिति के सचिव एम पी केशरी ने कहा कि गढ़वा जैसे पिछड़े इलाके के छात्रों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को तरासते का काम यह परीक्षा करती है. परीक्षा को सफल संचालन में अनूप कुमार पांडेय, संतोष पांडेय, विद्यालय प्रशासक प्रमोद कुमार झा, आनंद कुमार पंकज के साथ सभी शिक्षकों जिसने परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं कदाचार मुक्त बनाया सभी लोगों ने सक्रिय सहयोग किया.
टिप्पणियाँ