गढ़वा।रोटरी क्लब गढ़वा उदय ने आज शहर के रंका मोड़ स्थित जिला कार्यालय में आधिकारिक बैठक आयोजित कर नए सत्र 2025-26 की शुरुआत की।...
गढ़वा।रोटरी क्लब गढ़वा उदय ने आज शहर के रंका मोड़ स्थित जिला कार्यालय में आधिकारिक बैठक आयोजित कर नए सत्र 2025-26 की शुरुआत की। इस अवसर पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (BOD) का गठन किया गया और सभी पदाधिकारियों को BOD पिन लगाकर सम्मानित किया गया।बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद ने की, जबकि संचालन व देखरेख की जिम्मेदारी सेक्रेटरी मनीष कमलापुरी के नेतृत्व में पूरी हुई। इस दौरान क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट आनंद प्रकाश दुबे, पास्ट प्रेसिडेंट सीए दिवाकर सिंहा, प्रेसिडेंट श्याम सुंदर प्रसाद, सेक्रेटरी मनीष कमलापुरी,सह सचिव रमन केशरी ,वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप केसरी व शंभू नाथ केसरी, प्रेसिडेंट इलेक्ट राजेश बाबू सराफ, कोषाध्यक्ष ऋषभ जायसवाल, सह कोषाध्यक्ष कमल किशोर चौबे, डायरेक्टर क्लब सर्विस रवि शंकर पांडे, वोकेशनल सर्विस दिलीप शर्मा, कम्युनिटी सर्विस अजय साहू, इंटरनेशनल सर्विस डॉ. डी. लीव, तथा यूथ सर्विस विजय सोनी समेत सभी पदाधिकारियों को सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि
-
5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
-
जिले के विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों के बीच स्टिकर का वितरण किया जाएगा।
-
साथ ही वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण में क्लब की भूमिका सशक्त हो सके। कार्यक्रम में उपर्युक्त सभी सदस्य उपस्थित रहे।गढ़वा जिले की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ