हम आपातकाल के समय से गुजर रहे हैं, सावधान हो जायें : रामाशंकर सिंह युग परिवर्तन में हससब सहभागी बनें : त्रिलोचन साहू गढ़वा : अखि...
हम आपातकाल के समय से गुजर रहे हैं, सावधान हो जायें : रामाशंकर सिंह
युग परिवर्तन में हससब सहभागी बनें : त्रिलोचन साहू
गढ़वा : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार गढ़वा जिला के कार्यकर्ताओं की एक जिलास्तरीय गोष्ठी स्थानीय आर्शीवाद मैरेज हॉल में संपन्न हुई. इसमें शांतिकुंज हरिद्वार से आयी टोली ने वर्ष 2026 में आयोजित अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष और वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित होनेवाले विश्वस्तरीय समारोह को सफल बनाने लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया. साथ ही उनकी भूमिका के संबंध् में विस्तार जानकारी दी. गोष्ठी में बोलते हुये पूर्वी जोन प्रबंधक रामाशंकर सिंह ने कहा कि युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की घोषणा के हिसाब से हम सब इस समय युगसंधि की बेला से गुजर रहे हैं. युगऋषि ने वर्ष 1926 में शांतिकुंज हरिद्वार में अखंड ज्योति जलाकर युग परिवर्तन की नींव रखी थी, युगऋषि ने 21वीं सदी में भारत को विश्वगुरू बनने और नये युग के आने की उद्घोषणा की थी. जिसका आनेवाले वर्ष 2026 में शताब्दी वर्ष पूरे होने होनेवाले हैं. साथ ही 2026 में ही माता भगवती देवी शर्मा का भी जन्म शताब्दी पूरा हो रहा है. इसको देखते हुये युग परिवर्तन का यह आपातकाल का समय आ गया है. इसलिये सभी को सावधान हो जाना होगा और युग परिवर्तन अपनी भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि युग परिवर्तन अवश्यसंभावी है. युग ऋषि की भविष्यवाणी कभी विफल नहीं हो सकती. इस समय जो लोग नहीं संभले और पूर्ववत अपनी निजी जिंदगी में फंसे रहे, संसारिक सुखों को जुटाने के लिये नीति-अनिति का सहारा लेते रहे, पाप-भ्रष्टाचार करते रहे, उन्हें महाकाल के कोपभाजन का शिकार होने से कोई नहीं बचा सकता. इसलिेये सभी को सावधान हो जाने की जरूरत है और युग परिवर्तन के हस महाअभियान में जुट जाने की जरूरत है. गोष्ठी में गायत्री परिवार के झारखंड प्रभारी त्रिलोचन साहू ने इस अवसर पर हरिद्वार और आगरा में आयोजित होनेवाले शताब्दी समारोह के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने वर्ष 2026 के जनवरी और नवंबर में होनेवाले विश्वस्तरीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुये सभी वर्ग के लोगों से इसमें समय दान और अंशदान देने का आह्वान किया. अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर इसके लिये संकल्प लिया. गोष्ठी मे धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय सोनी ने और संचालन जिला समन्वयक विनोद पाठक ने किया.
मौके पर प्रो विवेकानंद उपाध्याय, डॉ यूनएन वर्णवाल, डॉ आलोक रंजन दूबे, डॉ सुनील कुशवाहा, अनिरूद्ध प्रसाद सोनी, संतन मिश्र, ओमकरण तिवारी, अनिल सोनी, अच्युतानंद तिवारी, अखिलेश कुशवाहा, मिथिलेश कुशवाहा, महेंद्र राम, रंजीत केसरी, राजेश ठाकुर, अरूण प्रजापति, ध्रुव कुमार, गौतम विश्वकर्मा, ललसू राम, अजीत चौबे, उपेंद्र मेहता, उपेंद्र गुप्ता, भगवान सिंह खरवार, भुवनेश्वर साव, अनिता देवी, ममता तिवारी, मीना कमलापुरी, ममता चौबे, पुनम चौबे, माया वर्णवाल, तन्नु सिंह, लक्ष्मी पाठक, सुषमा ठाकुर, शोभा सोनी, किरण गुप्ता, रीना चंद्रवंशी, जुही दूबे, मीरा देवी, सरिता तिवारी, अंजना तिवारी सहित काफी संख्या में महिला-पुरूष कार्यकर्ता उपस्थित थे.
टिप्पणियाँ