गढ़वा: लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ग्रीन और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में पीएम श्री शालिग्राम अग्रवाल...
गढ़वा: लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ग्रीन और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में पीएम श्री शालिग्राम अग्रवाल मॉडल स्कूल में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन वन डिस्ट्रिक्ट, वन एक्टिविटी अभियान के तहत किया गया, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों की उम्मीदों को नई उड़ान मिली।कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस ग्रीन के अध्यक्ष लायन जयशंकर ब्रेजियर, सचिव आशुतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन नीरज कुमार, लायन डॉ. निशांत सिंह एवं लायन डॉ. पतंजलि केशरी ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर लायंस ग्रीन के प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन अमित कश्यप ने बताया कि क्लब विगत 8 वर्षों से निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजित करता आ रहा है और अब तक लगभग 2000 दिव्यांगजन लाभान्वित हो चुके हैं।शिविर में मार्च 2025 में नापी लिए गए 25 मरीजों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाए गए। साथ ही 2 मरीजों को व्हीलचेयर, 1 को ट्राइसाइकिल, 10 को बैशाखी और 12 को वॉकिंग स्टिक दी गई। प्रोजेक्ट को चेयरमैन हर्ष अग्रवाल ने बताया कि नए मरीजों की भी नापी ली गई है, जिन्हें अगली बार सहायता प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर 20 नए मरीजों के नापी और 10 ट्राइसाइकिल, 10 जोड़ी बैशाखी, 5 श्रवण यंत्र, 10 वॉकिंग स्टिक के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। वहीं डॉ. निशांत ने कहा कि इस तरह के शिविर दिव्यांगजन के जीवन में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास लाने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा किया जा रहा यह कार्य न केवल सेवा का उदाहरण है, बल्कि यह समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। आने वाले समय में भी इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता बनी रहेगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को लाभ मिल सके।शिविर में आए मरीजों और उनके परिजनों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी।कार्यक्रम में लियो क्लब ऑफ़ गढ़वा ज्ञान गंगा के सभी सदस्य मौजूद रहे और सेवा में सहयोग किया।
उपस्थित प्रमुख सदस्य:
लायन अरविंद गुप्ता, लायन दीपाली अग्रवाल, लायन डॉ. रमेश कुमार, लायन विनय कश्यप, लायन संतोष अग्रवाल, लायन आनंद कुमार, लायन विनीता आनंद, लायन उमेश अग्रवाल, लायन विजय सोनी और लियो क्लब के अनूप ठाकुर, अनमोल अग्रवाल, मानस अग्रवाल, लोकेश, अंकेश, सौम्या श्रेष्ठ, यश कश्यप सहित कई सदस्य शामिल रहे।इस शिविर ने गढ़वा में सेवा, समर्पण और मानवता की एक अनूठी मिसाल कायम की, जिससे जरूरतमंदों के जीवन में नई रोशनी आई।
टिप्पणियाँ