गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी.एन.टी संत मैरी स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड दिल्ली के द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं एवं दसवीं ...
गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी.एन.टी संत मैरी स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड दिल्ली के द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं एवं दसवीं का परिणाम प्रत्येक वर्ष की भांति उत्कृष्ट रहा। कक्षा 12वीं से स्कूल के कुल 39 छात्र-छात्राएं, सत्र 2024-2025 की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनका परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। कक्षा दसवीं से बच्चों का प्रदर्शन भी उत्कृष्ट रहा। कक्षा दसवीं से स्नेहलता कुमारी 96% अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही। वहीं टॉप टेन में अनुष्का केसरी 94.4,सृष्टि प्रिया 92.6 प्रतिशत, गौरव कुमार दुबे 91 प्रतिशत, रिमझिम कुमारी 90.6, श्रीजा केसरी एवं अंकित राज आदित्य के 90%, सामिया आफरीन एवं आरोही विश्वकर्मा 89.7 प्रतिशत, तेजस राज विश्वकर्मा एवं इमरान अंसारी 87.6 प्रतिशत रहे .विदित हो कि कक्षा दसवीं से कुल 170 परीक्षार्थी शामिल हुए थे एवं इन सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट भी शत प्रतिशत तथा सराहनीय रहा। जिसमें 90% से ऊपर आठ, 80% से ऊपर 29 विद्यार्थी ,70 प्रतिशत से ऊपर 57 विद्यार्थी रहे। सीनियर सेकेंडरी कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में टॉप टेन में प्रतिकमणि त्रिपाठी 86%
उत्कर्षमणि त्रिपाठी 82%
शिवम् कुमार मिश्रा 80.2 प्रतिशत , नंदनी कुमारी एवं सत्यम कुमार सिन्हा 77.6प्रतिशत, नंदिनी कश्यप ,ईशा कश्यप एवं पलक तिवारी ने 73%
नैंसी कुमारी एवं स्मृति कुमारी 72%
इन परिस्थितियों के अलावा सभी विद्यार्थियों का भी परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है ,जो विद्यालय परिवार के लिए उत्साह का विषय है। परीक्षा परिणाम के जारी होने के बाद विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय विगत कई वर्षों से उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए जाना जाता रहा है ।इसके साथ हीं साथ उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों के कुशल मार्गदर्शन की भूमिका को संतोषजनक परीक्षा परिणाम का आधार बताते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी, नियमित कक्षा, निरंतर स्वाध्याय एवं स्वरुचि से अपने कार्य के प्रति जागरूक रहें, तो परिणाम बेहतर होने से कोई नहीं रोक सकता। स्कूल के निदेशक उमाकांत तिवारी ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए, सभी सफल छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थियों के सकारात्मक समन्वय और प्रयास से स्कूल का परीक्षा फल प्रारंभिक सत्र से ही बेहतर होते आ रहा है।
टिप्पणियाँ