बिना अनुमति हो रहे बड़े ऑपरेशन, झोलाछाप भी कर रहे गर्भाशय सर्जरी ,महिलाओं से अपील – यूं ही न कराएं बच्चेदानी का ऑपरेशन, बड़ी बीमारियों का बन...
बिना अनुमति हो रहे बड़े ऑपरेशन, झोलाछाप भी कर रहे गर्भाशय सर्जरी ,महिलाओं से अपील – यूं ही न कराएं बच्चेदानी का ऑपरेशन, बड़ी बीमारियों का बन सकता है कारण-CS गढ़वा: जिले के सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी ने शनिवार को जिले के कई निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाली अनियमितताएं सामने आईं। कहीं अस्पताल में क्वालिफाइड डॉक्टर मौजूद ही नहीं थे तो कहीं उन डॉक्टरों के नाम पर अस्पताल चलाया जा रहा था, जो मौके पर थे ही नहीं। इस पर सिविल सर्जन ने अस्पताल संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो अस्पतालों को बंद कर दिया जाएगा।निरीक्षण के दौरान सबसे गंभीर मामला उन निजी अस्पतालों और क्लिनिकों का सामने आया, जो सर्जरी करने के लिए अधिकृत ही नहीं हैं, लेकिन वहां बड़े-बड़े ऑपरेशन किए जा रहे थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि कई अस्पतालों में बड़ी संख्या में महिलाओं के यूट्रस (बच्चेदानी) ऑपरेशन कर दिए गए थे। कई जगह तो झोलाछाप चिकित्सक भी गर्भाशय ऑपरेशन करने में संलिप्त पाए गए। इस पर सिविल सर्जन ने गहरी नाराजगी जताई और इसे महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करार दिया। सीएस डॉ. कैनेडी ने बताया कि महिलाओं में बच्चेदानी को लेकर कई भ्रांतियां फैली हुई हैं। उन्हें लगता है कि यूट्रस नहीं निकलवाने पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। इसी डर का फायदा उठाकर निजी अस्पतालों के संचालक और झोलाछाप उनका गलत तरीके से ऑपरेशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनावश्यक यूट्रस ऑपरेशन से महिलाओं को हार्मोन असंतुलन, समय से पहले बूढ़ा होने और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।सिविल सर्जन ने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी परिस्थिति में बिना आवश्यकता बच्चेदानी का ऑपरेशन न कराएं। यह ऑपरेशन सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को इस विषय में जागरूक करना बेहद जरूरी है ताकि वे गलतफहमियों का शिकार न हों। साथ ही उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि ऑपरेशन हमेशा योग्य और पंजीकृत डॉक्टर से ही कराएं। आज के निरीक्षण जांच टीम में सिविल सर्जन के साथ साथ महिला चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉ पुष्पा कुमारी एवं डॉ स्नेह लता राज भी शामिल रहीं। गढ़वा की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ