गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी.एन.टी. संत मैरी स्कूल में तीन दिवसीय अंतर सदन सीनियर एवं जूनियर वर्ग शतरंज प्रतियोगिता रोमांचका...
गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित बी.एन.टी. संत मैरी स्कूल में तीन दिवसीय अंतर सदन सीनियर एवं जूनियर वर्ग शतरंज प्रतियोगिता रोमांचकारी मुकाबला के साथ संपन्न हुआ ।प्रतियोगिता की शुरुआत लीग राउंड से हुई,जिसमें सभी हाउस इंचार्ज के द्वारा नामांकित प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दूसरे चक्र क्वाटर फाइनल में लीग राउंड से चयनित खिलाड़ियों को अपनी प्रतिस्पर्धा प्रदर्शित करने का अवसर मिला। सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित करने वाले प्रतियोगी खिलाड़ी को अंतिम चक्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का विशेष अवसर मिला। अंतिम चक्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी खिलाड़ियों में ( सीनियर बालक वर्ग) सत्यानंद तिवारी (टेरेसा हाउस) ने प्रथम स्थान, हरिओम गुप्ता (खुराना हाउस ) द्वितीय स्थान एवं अनीश (रमन हाउस)तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि सीनियर बालिका वर्ग में अध्या रंजन (खुराना हाउस)ने प्रथम स्थान,परिधि केशरी (टेरेसा हाउस) द्वितीय स्थान,एवं प्रगति कुमारी(रमन हाउस)ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बालक वर्ग के और से प्रतीक कुमार (टैगोर हाउस) ने प्रथम स्थान,प्रियांशु मेहता (टेरेसा हाउस)द्वितीय स्थान,एवं पीयूष कुमार (खुराना हाउस ) तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में जूनियर बालिका वर्ग से रागिनी पांडे (रमन हाउस) प्रथम स्थान, योगिता कुमारी (टैगोर हाउस) द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान के रूप में वर्षा कुमारी (टेरेसा हाउस) ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।वहीं प्रतियोगिता का अंतिम सफल समापन 03 मई (शनिवार)को संपन्न हुआ।इसके साथ ही साथ विद्यालय के शारीरिक शिक्षक के द्वारा अंक तालिका के आधार पर अंतर सदन के अंतिम परिणाम को भी जारी किया गया। अंक तालिका के सर्वोच्च क्रम के साथ टेरेसा हाउस को प्रथम स्थान, खुराना हाउस को द्वितीय स्थान एवं रमन हाउस ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं निदेशक महोदय के द्वारा संयुक्त रूप से सभी विजित प्रतिभागियों के साथ-साथ अन्य सभी प्रतिभागी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई। खिलाड़ियों को शुभकामना संदेश अभिव्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि शतरंज खेलने से विद्यार्थियों में याददाश्त, तार्किक सोच, रचनात्मक सोच के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है, जो विद्यार्थी जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है। सभी विजय प्रतिभागियों को विशेष प्रार्थना के अवसर पर मेडल और प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
टिप्पणियाँ