गढ़वा, 25 अप्रैल।विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गढ़वा स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एक अहम अंतर विभागीय का...
गढ़वा, 25 अप्रैल।विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गढ़वा स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एक अहम अंतर विभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले को मलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में गंभीर कदम उठाना और विभिन्न विभागों के समन्वय से जन जागरूकता फैलाना था।कार्यशाला का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. पुष्पा सहगल, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. संतोष मिश्रा तथा मलेरिया सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर परिषद के अधिकारी, कर्मी और जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर, एमपीडब्ल्यू सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व मलेरिया दिवस हमें यह सोचने का अवसर देता है कि हम कैसे मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी से अपने जिले को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जन-जागरूकता और समय पर रोकथाम ही इसके बचाव के सबसे बड़े उपाय हैं। खासकर मानसून के दौरान मलेरिया और डेंगू जैसे मच्छरजनित रोगों का खतरा अधिक रहता है, इसलिए पहले से ही तैयारी करना जरूरी है।जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. पुष्पा सहगल ने मलेरिया से बचाव और उसके उपचार की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर जांच और इलाज से मलेरिया को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि बुखार आने पर तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र में जांच करानी चाहिए।महामारी विशेषज्ञ डॉ. संतोष मिश्रा ने बताया कि मलेरिया सहित अन्य संक्रामक रोगों की जानकारी आईएचआईपी पोर्टल के माध्यम से समय-समय पर अपडेट की जा रही है, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत कार्रवाई में मदद मिलती है।मलेरिया सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि मलेरिया का संक्रमण मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है, जो साफ और ठहरे हुए पानी में अंडे देती है। इसलिए जरूरी है कि आसपास पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, और घर तथा आसपास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।गढ़वा जिले की खबरों के लिए channel को सब्सक्राइब करें, बेल आइकॉन को दबाएं, लाइक करें औऱ लिंक को शेयर करें।
टिप्पणियाँ